दिल्ली: HCL सस्ते और वेहतर मोबाइल, टेब, लैपटाप और कम्प्युटर के क्षेत्र मे एक जानी मानी कंपनी है। इस भारतीय कंपनी ने अपना नया टबलेट फोन लॉंच कर दिया है जिसमे आपको कई सारे फीचर्स मिलेंगे। इसमे Android ice cream sandwitch 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम है इसके अलावा इसमे आपको 1 Ghz प्रॉसेसर 1 GB RAM व 8 GB इंटरनल मेमोरी मिलेगी। इसमे ब्लुटूथ के साथ 7 इंच की स्क्रीन है व ये 3g सिम भी सपोर्ट करता है। जिससे आप इस टेबलेट मे इंटरनेट भी चला सकते हैं। इसमे वाईफाई, hdmi पोर्ट ब मिनी एसडी कार्ड पोर्ट भी है, इसका बजन मात्र 350 ग्राम है।