दिल्ली: आखिर एप्पल ने अपना नया फोन एप्पल आईफोन 5 लॉंच कर ही दिया। एप्पले लवर्स को इसका बहुत समय से इंतेजार था, यह फोन सेन फ्रांसिस्को मे लॉंच किया गया। इसकी स्क्रीन साइज़ 4 इंच की है तथा इसका एस्पेक्ट रेटिओ 16:9 है। इसमे स्क्रीन की पहले से ज्यादा अच्छी क्वालिटी है तथा विडियो भी हाई रेजोलुशन मे देखा जा सकता है, बो भी और भी ज्यादा अच्छे कलर के साथ क्यूंकी इस मॉडेल मे एप्पल ने इसका कलर सेचुरियन पिछले मोबईल की तुलना मे बढ़ा दिये हैं। यह नया फोन 4G LTE सपोर्ट करता है। इस मोबाइल की सबसे खास बात ये है की ये मोबाइल अन्य एप्पल आईफोन के मुक़ाबले बेहद ही पतला है। इसमे ग्राफिक्स भी अपग्रेड कर दिये हैं जिससे कोई भी गेम या विडियो लोड होने मे कम समय लेता है। इसका मुख्य कैमरा 1024×1024 तथा फ्रंट कैमरा 1.3 MP विडियो शूट करता है जो की 30 फोटो प्रति सेकंड लेता है। इसमे एक और सुविधा है इसमे हम विडियो शूटिंग के साथ फोटो भी ले सकते है। इसका फोटो कैमरा 8 MP है जो की 3264×2448 पिक्सेल की क्वालिटी के साथ फोटो ले सकता है। इसकी बैटरी लाइफ बहुत ही अच्छी है जो की 3G मोड़ मे 8 घंटे का टॉकटाइम और सर्फिंग की सुविधा देती है इसके अलावा 4G और वाईफाई मे भी करीब इतना ही बैटरी बेक-अप है।