Ganjbasoda.Net: जब आकाश 1 लॉंच हुआ था तब उपभोक्ताओं को इससे काफी आशाएँ थीं। इस टेबलेट की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की आकाश के लॉंच होने के पहले ही इसकी करीब 10 लाख से ज्यादा बुकिंग एक महीने की समायावधि मे ही हो चुकी थीं। लेकिन यूजर्स को ये टेबलेट पसंद नहीं आया और लगातार इसकी शिकायतें मिलने लगीं जिससे भारत सरकार ने इसकी पेंडिंग बूकिंग को निरस्त करके और भी अच्छा टेबलेट बनाने का ऑर्डर दे दिया। इस टेबलेट मे प्रॉसेसर एवं रेम की कमी थी जो की नए वर्जन मे बढ़ा दी गयी है। अब देखते ये हैं की क्या ये टेबलेट उपभोक्ताओ को पसंद आएगा या नहीं। इसकी कीमत मे हार्डवेयर की क्वालिटी बढ्ने पर थोड़ा सा बढ़ गया है लेकिन फिर भी ये टेबलेट अन्य टेबलेट की अपेक्षा सस्ता है।
आपको बता दे कि इस टेबलेट को दुनिया का सवसे सस्ता टेबलेट होने का दर्जा प्राप्त है। इस टेबलेट की स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है। इस टेबलेट मे सिम कार्ड स्लॉट है इसके साथ ही इसमे GPRS, Wifi, की सुविधा भी है। इसकी स्क्रीन capacitive स्क्रीन है लेकिन इसमे कैमरा नहीं है। इसका प्रॉसेसर A8-800 Mhz का है एवं 256 MB रैम है। इनबिल्ट मेमोरी 2GB फ्लैश है। तथा battery 3000 मिली एम्पियर की दी गयी है। इसमे android का पुराना वर्जन android 2.3 दिया गया है। क्वालिटी और कीमत मे आकाश से भी अच्छे कुछ टेबलेट आज बाजार मे उपलब्ध हैं। अतः हम Ganjbasoda.Net के पाठको को सलाह देंगे कि आप इसे लेने से पहले एक बार जरूर सोचें। BSNL और byond कंपनी के टेबलेट भी एक अच्छा विकल्प है।