गंजबासौदा : लालपठार स्थित एक कुँए में गिरे बालक को बचाने गए दर्जनों लोग कुँए की मेड़ गिरने से कुँए में गिर गए। खबर मिलते ही मौके पर कलेक्टर,एसपी,एसडीएम, एसडीओपी सहित नपा का अमला पहुँच गया। बचाव कार्य के दौरान एक ट्रैक्टर भी धँस कर कुँए में गिर गया जिसके बाद बचाव कार्य रोक दिया गया है। भोपाल से आपदा प्रबंधन दल के आने के बाद सही ढंग से बचाव कार्य हो सकेगा। कुँए के आसपास की मिट्टी धँसने से बचाव कार्य मे लगे लोग भी मुश्किल से अपनी जान बचा पाए।