मथुरा: मथुरा के राधारानी मंदिर मे आज सुबह करीब 5 बजे भगदड़ मच गयी जिसमे 2 श्रद्धालुओ की मौत हो गयी और करीब आधा दर्जन से ज्यादा घायल हो गए। ये भगदड़ उस समय मची जब मंदिर मे सुबह 4 बजे राधा रानी का अभिषेक हुआ और इसके बाद भक्तो की भीड़ राधा रानी के दर्शन करने बढ़ती चली गयी। भीड़ बढ्ने से महिलाओ के बीच मे धक्का मुक्की होने लगी थी जिससे धीरे धीरे धक्का मुक्की बढ़ते बढ़ते भगदड़ मे बदल गई। मंदिर के अंदर भीड़ इतनी बढ़ गयी थी की गर्मी और ऑक्सीज़न की कमी से लोग सांस नहीं ले पा रहे थे, इससे भक्तो के बीच भगदड़ का माहौल बन गया और फिर स्तिथि बिगड़ती चली गई। घटना की मुख्य बजह मंदिर के अंदर लगी रेलिंग को भी माना जा रहा है, इसी रेलिंग से टकराकर कई बुजुर्ग, महिलाएं घायल हो गईं कई महिलाएं बेहोश हो गई। जिनहे नजदीकी अस्पताल मे भर्ती किया गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस ने भीड़ को तितर वितर किया इसी दौरान पत्रकारो को हादसे का कवरेज करने से रोकने के लिए उन पर लाठी चार्ज किया।