मुंबई: सरकार और तंत्र के खिलाफ आक्रोशित एक कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी को सत्यमेव जयते के प्रतीक का कार्टून
बनाने के कारण कल गिरफ्तार कर लिया गया वैसे हम राष्ट्रीय प्रतीकोँ के अपमान विरोध करते हैँ,
लेकिन परिस्थितियाँ ऐसी बनती जा रही हैँ कि हर रोज होने वाले घोटाले आरक्षण की राजनीति, मुस्लिम तुष्टीकरण, सरकार की निरंकुशता औरजनता के प्रति बिल्कुल भी जबावदेह ना होने से देशभक्तोँ के दिल मेँ क्राँति का ज्वालामुखी बन रहा है वो या तो नेताओँ को गोली मारकर शाँत होगा या फिर शब्दोँ और कार्टूनोँ से ही ये आग बुझाने की नाकाम कोशिश करेँगे। असीम जो की राजनैतिक कार्टूनिस्ट और समाजसेवी हैं, समाज मे चल रही कुरीतियो और सरकारी खोखले तंत्र को अपने चित्रो द्वारा उजागर करते हैं। यही बजह है की उनके द्वारा बनाए हुये कार्टून बहुत लोकप्रिय हैं। असीम कार्टून अगेन्स्ट करप्शन नाम की वैबसाइट पर अपने तीखे व्यंगात्मक कार्टून को पब्लिश करते हैं। जिसके लिए उन्हे 2012 का CRNI अवार्ड भी मिल चुका है। असीम त्रिवेदी अन्ना हज़ारे के आंदोलन से भी जुड़े हुये हैं। इनके द्वारा बनाए हुये कार्टून जिसमे की अशोक स्तम्भ मे शेर की जगह लोमड़ी बनी हुयी है जिसके मूह से खून टपक रहा है और इसके नीचे भ्रष्टाचार जयते लिखा हुआ है की बजह से गिरफ्तार किया हुआ है। इसके पहले भी असीम त्रिवेदी की कार्टून की वैबसाइट को मुंबई क्राइम ब्रांच ने ब्लॉक कर दिया था, जिस पर बो उनके कार्टून को पब्लिश करते थे।