गुजरात: गुजराज मे गोधरा के पास आसाराम बापू का हेलिकोप्टर लैंडिंग करते समय अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आसाराम बापू उस समय गोधरा मे ही सत्संग करने के लिए आए थे। खबर मिली है की ये हेलिकोप्टर हेलीपैड से करीब 10 फीट ऊपर ही अनियंत्रित होने लगा था और फिर देखते ही देखते उड़नखटोला जमीन पर आ गया और उसके पंखे जमीन से टकराने लगे और इस तरह से हेलीकाप्टर के तीन चार टुकड़ो मे बट गया । उस समय हेलीकाप्टर मे आसाराम बापू के साथ कुल 5 लोग सवार थे सभी 4 सुरक्षित हैं किन्तु पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है की ये उड़नखटोला करीब 20 साल पुराना है। इतना पुराना होने के बाद भी लगातार इस्तेमाल मे लिया जा रहा था। अगर ये ही हादसा किसी रिहायसी इलाके के ऊपर से गुजरते समय हुआ होता तो बहुत बड़ी जन हानी हो सकती थी। अतः सरकार को ऐसे मामलो मे सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए।