गंजबासौदा: शमशाबाद तहसील में बनाए गए संजय सागर बांध का शीघ्र ही लोकार्पण संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। लोकार्पण पूर्व की जाने वाली तैयारियों की व्यवस्थाओं का गत दिवस क्षेत्रीय विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने जायजा लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री बी0पी0चन्द्रवंशी, अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रायसिंह नरवरिया और नटेरन अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एस0सी0गंगवानी, तहसीलदार श्रीमती किरण बरबडे भी साथ मौजूद थी।
विधायक एवं अन्य ने इस दौरान बताया कि संजय सागर बांध का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा जनवरी माह में किया जायेगा। इसके लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के तहत हेलीपेड निर्माण, मंच, पार्किंग, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश एवं पहुंच मार्ग इत्यादि का उनके द्वारा जायजा लिया गया। ततसंबंध में कार्यो को शीघ्र पूर्ण करायें जाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियो को दिए गए। वही उनके द्वारा भागवत कथा जो दो जनवरी से प्रारंभ होगी के परिप्रेक्ष्य में स्थल पर की जाने वाली तैयारियों का भी जायजा लिया और व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।