गंजबासौदा: विजया दशमी पर्व के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा तारण तरण जैन पाठशाला परिसर से शुक्रवार को पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन में स्वयंसेवक भगवा ध्वज लेकर निकले। पीछे ध्वज की रक्षा के लिए स्वयंसेवक दण्ड लेकर चल रहे थे।
पथ संचलन से पूर्व तारण तरण जैन पाठशाला परिसर में बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित कर स्वयंसेवकों को संघ के इतिहास व उद्देश्यों की जानकारी देकर देश को विश्व गुरु बनाने के लिए भविष्य की रणनीति बताई गई। पथ संचलन मील रोड, स्टेशन रोड, जयस्तंभ चौक सहित मुख्य मार्गो से होता हुआ सावरकर चौक स्थित ओसवाल धर्मशाला में संपन्न हुआ। पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों का मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सहित विभिन्न सामाजिक व व्यापारिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षाकर स्वागत किया गया। नगर के इतिहास में पहली बार मुस्लिम राष्ट्र्रीय मंच ने जिलाध्यक्ष शफाकत हुसैन कादरी, भैय्यन मंसूरी, वसीर खान, सत्तार पटेल, नसीम मंसूरी, इकबाल अहमद, वसीर, रहीस सहित दर्जनों मंच के पदाधिकारियों ने पुष्प वर्षाकर पथ संचलन का स्वागत किया।