गंजबासोदा: पचमा रोड पर नव निर्मित मंदिर में माँ वैष्णोदेवी की मूर्ति मे प्राण प्रतिष्ठा हेतु कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मे सेकड़ों की संख्या मे महिला एवं पुरुष श्रद्धालू मौजूद थे। यात्रा मे वैष्णोदेवी की प्रतिमा को बग्गी मे स्थापित किया गया था। यात्रा मे सभी लोग भजन गाते हुये एवं नृत्य करते हुये जा रहे थे। यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होकर निकल कर नवनिर्मित मंदिर पहुंची। कलश यात्रा का आयोजन दौलतराम प्रजापति के द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम के अवसर पर नौलखी धाम के संत त्यागी महाराज, समाजसेवी राजेश माथुर, विहिप प्रांत मंत्री राजेश तिवारी, समाजसेवी कांति भाई शाह, शिवदयाल श्रीवास्तव, वीरेंद्र एलिया, निशंक जैन, राजू ठाकुर सहित अन्य श्रद्धालु उपस्तिथ थे।