गंजबासौदा:निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुक्रबार को संभागायुक्त प्रवीण गर्ग, उप आयुक्त उर्मिला शुक्ल , कलेक्टर आनंद कुमार शर्मा व जिला पंचायत सीईओ ने प्रशासनिक अमले के साथ विदिशा जिले के मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने बीएलओ को नामवली मे सुधार लाकर काम मे गति लाने के निर्देश दिये। इसी बीच कुछ महिलाओं ने कमिश्नर की गाड़ी रोक कर उनके नाम गरीबी रेखा मे से काटे जाने की शिकायत की, इस पर कमिश्नर ने एसडीएम को जांच कर नाम जोड़े जाने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होने अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की एवं अधिकारियों को काम को सुचारु रूप से करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जनसम्पर्क संभागीय संचालक राजेंद्र सिंह राजपूत, डीईओ एसके त्रिपाठी, ईई आरएल मेघवल , जन संपर्क फॉटोग्राफर आरके वसुदेव, एसडीएम ओपी श्रीवास्तव , तहसीलदार आरएस राय , सीईओ विशाल सिंह नरवरिया सहित अन्य अधिकारी मोजूद थे।