ये है हरिश्चंद्रगड़ किला मे स्तिथ केदारेश्वर धाम जो की कल्याण के पास अहमदनगर मे है। ये मंदिर चार स्तम्भ पर खड़ा है प्रत्येक युग समाप्त होने पर एक स्तम्भ गिर जाता है। अब केवल एक ही स्तम्भ बचा है और एक ही युग कलयुग जिस दिन ये स्तम्भ गिर जायेगा उस दिन कलयुग भी समाप्त हो जाएगा। यहाँ पर 5 फीट ऊंचे शिवलिंग चारों और से पानी से घिरे हैं कोई भी व्यक्ति इस शिवलिंग तक आसानी से नहीं पहुँच सकता है क्योंकि ये पानी बहुत ही ठंडा है। और बारिश के मोसम मे चारो और से पानी से बंद हो जाता है। इस शिवलिंग की खास बात यह है की इस शिवलिंग के चारों और स्तम्भ लगे हैं और ये सभी चार स्तम्भ प्रत्येक युग की समाप्ति पर टूट जाते हैं। अभी तक कुल तीन स्तम्भ जो की सतयुग, द्वापरयुग और त्रेतायुग के आने पर टूट चुके हैं और सिर्फ एक स्तम्भ बचा है जिसके बारे मे कहा जा रहा है की ये स्तम्भ कलियुग की समाप्ति पर टूट जाएगा। भगवान महादेव की लीला अपरम्पार है।